रेवांचल टाईम्स – मंडला, माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भाई गौ पुत्र दिलीप चन्दौल के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर संगठन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 फरवरी दिन रविवार को किया गया इस अवसर पर लोगों ने रक्तदान कर दिया बधाई आज के रक्तदान शिविर में आपने किया रक्तदान ( माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमति संजूलता सिंगौर ने 13/ तेरहवीं बार रक्तदान किया श्रीमती पूजा सोनी के साथ मेकलसुता निर्माण मजदूर संघ मंडला के सदस्यों ने भी इस अवसर पर किया रक्तदान अध्यक्ष नारायण यादव उपाध्यक्ष मोहन भारया , उपाध्यक्ष कमल कुलदीप प्रहलाद चन्दौल सतीष हरदाहा घनश्याम , जितेन्द्र यादव, दुर्गेश नाथ, हरीश यादव, पतिराम पटेल , नर्मदा कछवाहा, कुलदीप रघुवंशी, पप्पू साहू , सोनू कछवाहा, अहसान खान , घूरे लाल यादव , प्रदीप कछवाहा, आदि सदस्यों की उपस्थिति रही माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने डोनरो के लिए चना एवं नास्ता की व्यवस्था की साथ ही डॉक्टर की टीम एवं सभी संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारीयो ने जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक पर ही केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया
माहिष्मती गो सेवा रक्तदान संगठन यू तो पूरे साल आसहाय मरीज के लिए रक्तदान कर सेवा देता है साथ ही चोटिल एवं बुजुर्ग गायों की सेवा में भी संगठन की भूमिका बहुत ही अहम रहती है तीन साल से लगातार 4/फरवरी को गौ पुत्र दिलीप चन्दौल के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित कर संगठन के लोग आपकी लम्बी उम्र एवं स्वस्थ रहने की दुआं करते हैं