जबलपुर शहर अब ले रहा है महानगर का स्वरूप – महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’

डोर टू डोर कचरा परिवहन व्यवस्था के लिए टैण्डर स्वीकृत

संवाददाता। डी इंडिया न्यूज़| जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें शहर हित में अनेक महात्वपूर्ण निर्णय लिये गए। बैठक के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि जबलपुर अब महानगर का स्वरूप ले रहा है। महापौर के मुताबिक डोर टू डोर कचरा परिवहन व्यवस्था के लिए टेण्डर बैठक स्वीकृत किया गया हैं। उन्होंने बताया कि अब एक ठेकेदार की जगह 79 वार्डो में 4 समितियॉं घर-घर से कचरा कलेक्शन का कार्य संभालेगी। 25 अक्टूबर के पहले शहर की सफाई व्यवस्था के लिए नए सिरे से ठेकेदारों को कार्य आदेश जारी किये जायेगे

साथ ही बैठक में 1 हजार रोजगार का सृजन को लेकर निर्णय लिया गया है वहीं दूसरी ओर शहर में 61 स्थानों पर व्यवस्थित पेड पार्किंग की सौगात भी मिलेगी, इससे स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा तथा अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित किया जायेगा। महापौर ने बताया कि 500 डेली नीडस सेन्टर खोले जायेगें जिसमें शहर के महिलाओं, पुरूषो, युवक-युवतियों और दिव्यांगों आदि को रोजगार मिलेगा सकेगा वहीं वार्ड के नागरिकों को अपने वार्ड में ही डेली उपयोग की चीजें सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सकेगी। बैठक में लीज प्रकरणों को मंजूरी देकर नागरिकों को राहत प्रदान की गयी। इसके पहले 840 प्रकरण लीज नामांतरण और फ्री होल्ड के प्रकरणों पर स्वीकृति प्रदान कर ऐतिहासिक रूप से नागरिकों को राहत प्रदान करने का कार्य किया गया था बाइट जगत बहादुर सिंह अनु महापौर

#breakingnews#jabalpur#jabalpurpolice#jagatabahdurannu#mahapor#nagarnigam#nnjjabalpur
Comments (0)
Add Comment