जबलपुर – जीर्णोद्धार सहित पहुंच मार्ग बनाने और शासकीय जमीन को मुक्त करने की मांग #dindianews

11वीं शताब्दी में बनाया गया था प्राचीन बौद्ध मठ

जबलपुर प्राचीन बौद्ध मठ सयुंक्त सधर्ष समिति के तत्वाधान में गोपालपुर लामेटा घाट स्थित प्राचीन बौद्ध मठ के संरक्षण स॑बधन जीर्णोद्धार सहित पहुंच मार्ग बनाने और शासकीय जमीन को मुक्त करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में संघर्ष समिति के सदस्य मौजूद रहे।।सदस्यों का कहना है कि 11वीं शताब्दी में प्राचीन बौद्ध मठ को बनाया गया था । जिसके बाद 32 एकड़ जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है । जिसको मुक्त करने को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिए गए हैं । जिसके बाद भी प्रशासन द्वारा बौद्ध मठ का विकास नहीं करने के साथ भूमि को भी मुक्त नहीं कराया जा रहा है। बौद्ध मठ को राज्य संरक्षित स्मारक बनाने की भी मांग की गई है। इन सभी विषयों को लेकर एक दिवासीय धरना प्रदर्शन किया गया है।समिति के सदस्यों ने प्रशासन, शासन से प्राचीन बौद्ध मठ में विशाल भगवान बौद्ध की प्रतिमा स्थापित करने के साथ बौद्ध भिक्षाओं को रहने के लिए आक्षम बनाने का भी आग्रह इस दौरान किया गया है ।।देश में सबसे प्राचीन सभ्यता बौद्ध धर्म की है जिसके बाद भी मठ की और शासन द्बारा धयान नहीं दिया जा रहा है।वही बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षृद्बालु मठ आते है। जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए शासन से विकास कार्य करने की मांग की गई है ।।

 

Comments (0)
Add Comment