जबलपुर – नान चाकू प्रतियोगिता हुई संपन्न #dindianews #jabalpurnews

गोल्ड सिल्वर ब्रान्ज मेडल से किया गया खिलाड़ियों का सम्मान

जबलपुर – नान चाकू प्रतियोगिता हुई संपन्न #dindianews

गोल्ड सिल्वर ब्रान्ज मेडल से किया गया खिलाड़ियों का सम्मान

कराते ट्रैनिंग सेंटर विजय नगर और क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वधान में प्रथम ज़िला स्तरीय नानचाकू प्रतियोगिता का आयोजन कराते ट्रेनिंग सेंटर में किया गया । जिस में के टी सी विजय नगर, के टी सी तिलहरी, केटीसी रंगभूमि राइट टाउन, केटीसी आधारताल केंद्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता के समापन अवसर पर क्रीड़ा भारती के विनोद ठाकुर,प्रवीण गुप्ता , विनोद पोद्दार ने विजय खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया ।। प्रतियोगिता के टी सी सचिव राजेन्द्र कुमार धवलपुरी , सचिव विजय सोलकी के निर्देशन में संपन्न हुई। आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि कराते की विधाओ में से एक विधा नानचाकू होती है। जिसका प्रतिक्षण जबलपुर में कई संस्थाओं द्वारा दिया जा रहा है। इन्हीं संस्थाओं के खिलाड़ियों को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल सिल्वर और ब्राउन मेडिल देकर सम्मानित किया गया है

Comments (0)
Add Comment