जबलपुर के गोहलपुर थानांतर्गत खंडेलवाल फर्नीचर के सामने रद्दी चौकी स्तिथ नाले में बाथरूम करने के दौरान विवाद कर करीब आधा दर्जन बदमाशो ने मिलकर तीन युवकों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गए।वही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की पतासाजी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है की क्षेत्र के रहने वाले किट्टू,गुलफाम और शेरा चल समारोह देखने गोहलपुर गए हुए थे।देर रात जैसे ही वह खंडेलवाल फर्नीचर के सामने रेड्डीचौकी पहुँचे तो वहां बने नाले में तीनों बाथरूम करने लगे इस दौरान वहां मौजूद करीब 12 लड़को ने बाथरूम किये जाने को लेकर विवाद करते हुए किट्टू,गुलफाम,और शेरा पर चाकू से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया और सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
वही घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल विक्टोरिया में भर्ती करवाया गया है।वही सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायलो की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
Subscribe Our Utube channel D India News
https://youtube.com/@dindianews?si=nzb4ATBZvNx0T1wf