जबलपुर शहर कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वज बंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ

रेवांचल टाइम्स जबलपुर परिस्थितियों विकट जरूर है परंतु भयभीत करने वाला नहीं वर्तमान में सत्ता की अहंकार में डूबकर यदि कांग्रेस को कमजोर करने का प्रयास किया गया तो उतना ही जोश खरोंस के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता इसका प्रतिकार करेंगे सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान आज के मासिक ध्वज बंदन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के महासचिव पंडित सतीश तिवारी ने विचार में व्यक्त किया ।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लाल जी देसाई एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ सत्येंद्र यादव के निर्देश पर एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष योगेश यादव की आग्रह पर जबलपुर शहर कांग्रेस सेवा दल के द्वारा कंचनपुर स्थित शारदा कॉलोनी के शारदा पार्क मैं इस माह का मासिक ध्वज बंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित सतीश तिवारी थे कार्यक्रम में शहर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा सेवादल महिला विंग अध्यक्ष एडवोकेट मीनाक्षी स्वामी यंग ब्रिगेड अध्यक्ष यतेंद्र सोनी प्रवक्ता जितेंद्र यादव चमन पासी महेश मिश्रा अनिल सोनकर राजकुमार झरिया रीना विश्वकर्मा राहुल तिवारी कमल चौधरी सोहन रजत गणेश कोरी शेखर नायकर मूलचंद मेहरा देवकी कटारे शकुंतला देवकी मालू ज्योति सिंह सावित्री वर्मा सोहनलाल कटारे रामनारायण काछी सुभाष वर्मा सोहनलाल कटारी वीरेंद्र शर्मा हरिनारायण मौर्य राजेंद्र पटेल संजय तिवारी राहुल दुबे मुन्ना पटेल ममता वर्मा सहित कांग्रेस सेवादल परिवार के अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।
आज के इस कार्यक्रम के आयोजक गोकलपुर ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष सोहनलाल कटारे थे

Comments (0)
Add Comment