जल जीवन मिशन की भारी दुर्गति.. परसवाड़ा में कई दिनों से काम बंद पानी की समस्या से बड़ी परेशानी…

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में पेयजल संकट निवारण के लिए शासन प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस जिले में जल जीवन मिशन मैं भारी लापरवाही मनमानी और धांधली की जा रही है संपूर्ण जिले में सही तरीके से मिशन अंतर्गत काम नहीं किया जा रहे हैं शासन प्रशासन द्वारा भी इस विषय पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है पानी की समस्या को सुलझाने के लिए पूरे जिले में लापरवाही चल रही है सबसे ज्यादा लापरवाही मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्रामों में किए जाने की खबर मिल रही है ग्राम परसवाड़ा में जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही मनमानी की जा रही है यहां पर सही तरीके से काम नहीं कराया जा रहा है पानी सप्लाई की टंकी का काम अधूरा पड़ा हुआ है पाइपलाइन बिछाने का काम भी पूरा नहीं हो पाया है प्रत्येक घरों में कनेक्शन देने का काम भी लटका हुआ है बिजली विभाग द्वारा भी विद्युत कनेक्शन करने का काम नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है और यहां पर पानी की समस्या दिनों दिन परेशान कर रही है नागरिकों की मांग है कि संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए और शीघ्र ही नल जल योजना ग्राम परसवाड़ा में प्रारंभ की जावे।

Comments (0)
Add Comment