रेवांचल टाईम्स – मंडला यूं तो संपूर्ण मध्य प्रदेश के मंडला जिले में जल जीवन मिशन की दुर्गति करके रख दी गई है इस योजना का काम बेहद लापरवाही पूर्वक किया जा रहा है इस योजना में मनमानी
वही जानकारी के अनुसार जमकर की जा रही है इसके बावजूद शासन प्रशासन द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों को सही तरीके से पूरा करने के लिए विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है मध्य प्रदेश के मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में लगभग 1 साल से जल जीवन मिशन का काम चल रहा है सबसे पहले पानी के लिए बोरिंग का कार्य किया गया और उसे काफी लंबे समय तक लटका कर रखा गया इसके बाद पाइपलाइन बिछाने का काम जैसे-तैसे शुरू किया गया जो अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है पानी सप्लाई के लिए जो टंकी बनाई गई है वह काम भी अधर में लटका हुआ है पाइपलाइन के लिए जो खुदाई की गई है उसे ठीक तरह से नहीं भरा जा रहा है
निजी कनेक्शन देने में भी ठेकेदार मनमानी कर रहा है अधिकांश लोगों के लिए कनेक्शन देने की तैयारी कर ली गई है लेकिन कुछ लोगों का कनेक्शन जानबूझकर ठेकेदार द्वारा नहीं किया जा रहा है इस तरह से यहां पर ठेकेदार मनमानी कर रहा है चर्चा चल रही है कि जिस ठेकेदार को यहां का काम मिला है वह किसी अन्य ठेकेदार को काम दे दिया है जो लगातार मनमानी और लापरवाही कर रहा है संबंधित ठेकेदार के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए ग्राम परसवाड़ा में जल जीवन मिशन के कार्यों की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल की जाए और शीघ्र ही नल जल योजना का कार्य पूर्ण कराकर पानी प्रदान करने की परिणामकारी करवाई शासन प्रशासन द्वारा की जाए इस समय यहां के नागरिक पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और शासन प्रशासन दर्शक बनकर तमाशा देख रहा है जन मांग है, के दोषियों के खिलाफ शीघ्र ही दंडात्मक कार्यवाही की जावे।