जादू टोना के शक में युवक की हत्या आरोपी फ़रार…

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के बीजाडांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जादू टोना के शक में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। थाना बीजाडांडी के उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा ने बताया ग्राम कोहानी निवासी आरोपी जोरा यादव ने गाँव के ही लब्बू सिंह की जादू टोना के शक में लाठी डंडो से पीट पीट कर हत्या कर मौके से फरार हो गया है। वही आरोपी जोरा यादव की धरपकड़ हेतु हमारी टीमें लगी गई हैं जो बहुत जल्द गिरफ्तार होगा।

वही मृतक लब्बू सिंह की भाभी ने थाने आकर बताया कि आरोपी जोरा यादव मेरे देवर को मारते वक्त बोल रहा था कि तू मेरे पर जादू टोना करने का शक करता है इस लिए में तुझे और तेरे परिवार को जिंदा नही छोडूंगा। इसी लिए जोरा जोरा यादव ने मेरे देवर लंबू सिंह को लाठी डंडो से पिट कर मार डाला।
इनका कहना है कि…
डंडे से पीटकर हत्या का मामला आया है जहाँ पर जादू टोने के शक पर डंडे से सिर पर वार कर कर के मार दिया गया है आरोपी फ़रार है जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
पंकज विश्वकर्मा
थाना प्रभारी वीजादांडी

Comments (0)
Add Comment