जामगांव में नर्सरी तथा उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण

 

जामगांव नर्सरी का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नर्सरी में उन्नत किस्म के फलदार पौधे तैयार करें तथा किसानों को खेतों के मेढ सहित अन्य स्थानों में फलदार पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले वृक्षारोपण में भी फलदार वृक्षों को प्राथमिकता प्रदान करें। कलेक्टर ने कहा कि नर्सरी के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें। मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के समन्वय से नर्सरी को बेहतर बनाने का प्रयास करें। जामगांव में संचालित उपार्जन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपार्जित गेहूं की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Comments (0)
Add Comment