दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी ..लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 4 जून को मतगणना का आयोजन किया जायगा, जिसके लिए माइक्रोऑब्जर्वर के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, प्रशिक्षण के दौरान मतगणना से सम्बंधित आवश्यक पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने माइक्रोऑब्जर्वरों को सम्बोधित करते हुए कहा माइक्रोऑब्जर्वर मतगणना के दिन प्रातः 5 बजे पहुंच जाये,सुबह 7 सात बजे से गणना एजेंट की प्रवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा की मतगणना स्थल पर किसी को भी मोबाइल लें जाने की अनुमति नहीं है, मतगणना स्थल पर पेयजल,दवा की व्यवस्था उचित रूप से की गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि इस बार दोनों विधानसभा के लिए 24-24 टेबलों पर गणना की जानी है, सभी माइक्रोऑब्जर्वरों को मतगणना की गति का ध्यान रखना होगा, जिससे मतगणना आसानी से पूरी हो जाये, उन्होंने निर्देशित किया कि टेबल पर चिपके इंस्ट्रक्शन को उचित रूप से देखें, और अपने स्थान कों पहले से ही पहचान लें, उन्होंने कहा कि गर्मी का विशेष ध्यान रखना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने कहा कि पोलिंग एजेंट पर आवश्यक नजर रखें, जहां जरूरत हो हस्ताक्षर अवश्य लें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में सम्मिलित सभी कर्मी अपना मुख्यालय मतगणना तक न छोंड और शांत मन से कार्य को पुरा करें जिससे डॉटा का सही मिलान किया जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान एआरओ डिंडोरी श्री रामबाबू देवांगन और मास्टर ट्रेनर श्री जगत राम झारिया ने प्रशिक्षण के अन्य पहलुओं को समझाया।