दैनिक रेवांचल टाइम्स – अजनियां शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल अंजनिया की कक्षा 12की छात्रा सृष्टि दुबे ने गणित संकाय की प्रदेश स्तरीय प्रवीण्य सूची में 7वाँ स्थान और जिला स्तर पर सर्वाधिक अंक 97%लाने पर ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने किया छात्रा का अभिनंदन किया। अभिनंदन कार्यक्रम को संगठन के पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए छात्र के परिश्रम लगन की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी और आने वाले समय में कई विद्यार्थी प्रवीण सूची में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर ने कहा कि अच्छे अंक लाने के लिए विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका में लेखन शैली अत्यंत महत्वपूर्ण होती है विद्यार्थियों को रट कर लिखने की बजाय विषय वस्तु को समझ कर अपने शब्दों में लिखने से अच्छे अंक प्राप्त होते हैं। दिलीप मरावी ने कहा कि विद्यार्थियों को इंटरनेट से भी जानकारी साझा करना चाहिए और अपने ज्ञान की वृद्धि करते रहना चाहिए जिसका फायदा अच्छे अंक लाने में अवश्य ही प्राप्त होता है विद्यालय के प्राचार्य अजय पटेल ने भी छात्र की उपलब्धियों की जानकारी दी ।कार्यक्रम का संचालन ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की महिला विग जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना साहू ने किया। कार्यक्रम में श्री मती अर्चना गुमास्ता, सरिता सिंह, लोक सिंह पदम चंद्रशेखर तिवारी आदि उपस्थित थे। छात्रा सृष्टि दुबे के पिता रामनारायण दुबे ने बेटी के हौसला अफजाई के लिए संगठन का आभार व्यक्त किया।