दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडौरी।नए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने जिले की कमान संभालते ही पुलिस क्राइम मीटिंग में साफ तौर पर जिला के थाना चौकी प्रभारियों को सख्त लहज़े में निर्देश दिए थे कि अवैध कारोबार और गलत गतिविधि न चले और कोई इसमें लिप्त भी है तो उन पर कड़ी कार्यवाही करें। लेकिन अवैध कारोबार जैसे सट्टे और जुआ पर लगाम लगने की जगह धड़ल्ले से खुलेआम खिलाया जा रहा है,जिसकी भनक या तो पुलिस को है नही या जानकर भी अनजान बन रहे है।
खुलेआम सट्टे का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वह शाहपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इसमें लिप्त कुछ ऐसे नाम भी है जो रोजाना शाहपुर थाना में अपनी हाजिरी लगाते देखे जा सकते हैं। सूत्र तो यह भी बताते है कि सट्टे का कारोबार संचालित करने वाले और उन्हें संरक्षण देने वाले खुद को बेताज बादशाह भी बता रहे है। जिन्हें पुलिस का ख़ौफ़ भी अब नही रहा। लेकिन समाज मे ऐसे सफेद पोश लोगो का चेहरे जल्द ही बेनकाब होने की संभावना है। क्योंकि जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल अवैध कारोबार में लगाम लगाने के लिए पहले ही कड़े निर्देश पुलिस की क्राइम मीटिंग में दे चुके है। अब देखना होगा कि कार्यवाही कब तक की जाती है।
सटोरियों की ऑडियो भी लीक हुई है जो जल्द मार्केट में आ सकती है ?