दैनिक रेवांचल टाइम्स – बजाग थाना अंतर्गत कांदा टोला के एक बैगा युवक को सड़क पार करते समय छत्तीसगढ की और जा रही एक गामा जीप ने जोरदार टक्कर मार दी।एवं उसके बाद उसे चालीस मीटर तक घसीटते ले गई जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्वयं जीप के चालक ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी।जिसके बाद बजाग पुलिस का अमला घटना स्थल पर पहुंचा एवं घटना स्थल का पंचनामा तैयार कर मृतक के शव को पुलिस के वाहन से ही पोस्ट मार्टम के लिए बजाग भेजा गया।पुलिस ने घटना स्थल से जीप को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की।घटना के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश देखा गया जिस पर बजाग थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए समझाइश दी।जिसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू हो सकी।पूरे मामले पर बजाग पुलिस की दरिया दिली देखने को मिली पोस्ट मार्टम के बाद मृतक के शव को थाना प्रभारी ब्रजकिशोर पंडोरियां द्वारा पुलिस वाहन से स्वयं के खर्चे पर गृहग्राम तक भेजने की व्यवस्था की गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गोपाल सिंह पिता बिरसिंह उर्म 30 वर्ष घटना दिनाक गुरुवार को दोपहर 3 बजे किसी कार्य से कांदावानी ग्राम के पास से भिल्की ग्राम के नजदीक हाइवे सड़क पार कर रहा था उसी दौरान अचानक छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे तूफान वाहन क्रमांक एमपी 20 ba 6665 ने टक्कर मार दी तथा यूवक को 40 मीटर तक घसीटते ले गया जिसकी घटना स्थल पर ही मोत हो गई।घटना के बाद वाहन चालक ने बजाग पुलिस को सूचना दी। मौके स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर चालक सहित वाहन कब्जे में ले लिया ।थाने में अपराध पंजीबद्ध कर घटना की विवेचना की जा रही हैं