भेडाघाट में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना का खुलासा

उडीसा के आरोपियों ने रैकी कर दिया था घटना को अंजाम,1आरोपी गिरफ्तार

भेडाघाट में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना का खुलासा

उडीसा के आरोपियों ने रैकी कर दिया था घटना को अंजाम,1आरोपी गिरफ्तार

27 लाख 50 हजार रूपये के जेवर बरामद

भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में 27 सितंबर को पायल ज्वेलर्स से जब रातों से भरा बैग लूटने के मामले में पुलिस ने उड़ीसा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था और नैनपुर पिण्डरई स्थित खिरखिरी मे किराये के मकान मे जेवरात का काला बैंग गड्ढा करके रख दिया था। पकड़े गए आरोपों की निशान देही पर पुलिस ने करीब 27 लाख के जेवरात बरामद किए हैं
पुलिस के मुताबिक इस मामले में 100 से अधिक सीसीटीव्ही के फुटेज ख्ंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि संदेही ग्राम पाकला पल्ली थाना आस्का जिला गंजाम उडीसा राज्य के है। टीम उडिसा रवाना की गयी।संदेहियो की पहचान दास कैलाश, जय चंदू, जीे प्रेम एवं दास सुरेश के रूप में हुई। दबिश के दौरान दास कैलाश, जय चंदू, जीे प्रेम भाग गये, लेकिन दास सुरेश को घेराबंदी कर पकडा गया। दास सुरेश द्वारा अपने अन्य तीन साथी दास कैलाश, जय चंदू ,जी. प्रेम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना बताया। पुलिस अन्य 3 फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।

Comments (0)
Add Comment