ग्राम पंचायत रियाना के सचिव पर झूठी अफवाह फैलाने, वीडियो वायरल किये जाने को लेकर पंचायत सचिव संगठन ने एस पी से लगाई न्याय की गुहार

ग्राम पंचायत रियाना के सचिव पर झूठी अफवाह फैलाने, वीडियो वायरल किये जाने को लेकर पंचायत सचिव संगठन ने एस पी से लगाई न्याय की गुहार

एस पी ऑफिस में खड़े ये लोग पंचायत सचिव संगठन के सदस्य हैं। इन लोगों ने ग्राम पंचायत रियाना के सचिव के खिलाफ कूटनीति तरीके से वीडियो बनाकर वायरल करने के साथ झूठी बातों को अधिकारी तक पहुंचाने को लेकर एसपी से उचित जाचं करने की मांग की, संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र गोस्वामी का कहना है कि ग्राम पंचायत रियाना निवासी मुस्कान सेन के पति की मौत होने के बाद ग्राम सचिव विजेंद्रपुरी गोस्वामी पर संबल योजना के तहत सहायता राशि का भुगतान करने को लेकर मुस्कान सेन द्वारा दबाव बनाकर विजेंद्र के ऊपर झूठा मामला दर्ज करने और वीडियो वायरल किए जाने पर एसपी से निष्पक्ष जांच कर सचिव विजेंद्रपुरी गोस्वामी को न्याय देने की गुहार लगाई गई है। संबल योजना के तहत आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता का भुगतान नहीं किया जाता है। जिसके बाद भी मुस्कान सेन और उसके ससुर द्वारा सचिव के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है।। बाइट राजेन्द्र गोस्वामी प्रदेश मीडिया प्रभारी पंचायत सचिव संगठन

Comments (0)
Add Comment