जबलपुर – बाइक से बाइक टकराने से युवक की मौत

युवक बिक्रम सिंह खेती के काम से रोहतरा से खामोद जा रहा था

जबलपुर – बाइक से बाइक टकराने से युवक की मौत

युवक बिक्रम सिंह खेती के काम से रोहतरा से खामोद जा रहा था

जबलपुर के पाटन थाना अंतर्गत शाम 6:00 बजे एक युवक की बाइक से बाइक टकराने से मौत हो गई परिजनों ने बताया कि बिक्रम सिंह 21 जो खेती के काम से रोहतरा से खामोद जा रहा था जो रास्ते में जाते समय दूसरी बाइक से उसकी टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने बताया कि मेडिकल मैं इलाज के दौरान विक्रम सिंह मौत हो गई जिसका पंचनामा कर बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गयाउसकी जांच के लिए यहां मेडिकल पहुंचा है परिजनों ने बताया कि एक्सीडेंट के दौरान इसकी मौत हुई है जिसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Comments (0)
Add Comment