टेस्टिंग फीडबैक के आधार पर सुधार कराते हुए आईसीयू को चरणबद्ध रूप से प्रारंभ करें – डॉ. सिडाना

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

 

मंडला 30 मई 2024

जिला चिकित्सालय मंडला के निर्माणाधीन आईसीयू का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि टेस्टिंग के फीडबैक के आधार पर आवश्यक सुधार कराएं। टेस्ट रन पूर्ण होने पर आईसीयू का चरणबद्ध रूप से संचालन प्रारंभ करें। उन्होंने वेंटीलेटर की उपलब्धता तथा स्टॉफ की ट्रेनिंग के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गहन चिकित्सा इकाई में लगाई गई सभी मशीनों की पर्याप्त टेस्टिंग करें। विद्युतीकरण के संबंध में पर्याप्त सावधानी बरतें। आवश्यक संकेतक लगाएं। उन्होंने फायर आडिट के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, कार्यपालन यंत्री पीआईयू जीपी पटले सहित संबंधित उपस्थित रहे।

 

वार्डों में अटेंडर की संख्या कम करें

 

जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि वार्डों में मरीज के अटेंडरों की संख्या कम करें। एक मरीज के साथ एक अटेंडर ही रहने दें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों के परिजनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाएं। परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।

 

फीडिंग कॉर्नर बनाएं

 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों तथा उनके परिजनों से भी चर्चा करते हुए चिकित्सालय द्वारा प्रदाय की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में फीडिंग कॉर्नर बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने क्रिटीकल केयर यूनिट के निर्माण कार्यों की भी जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Comments (0)
Add Comment