ट्रक की टक्कर से शिक्षक की मौत….

दैनिक रेवाचल टाइम्स – एक तेज रफ़्तार ने एक शिक्षक की जान ले ली, वही जानकारी के अनुसार केवलारी विकास खंड के ग्राम पंचायत ऊगली निवासी इंद्रपाल टेम्ब्रे जो कि विगत 15 वर्षों से अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत थे आज बी आर सी भवन कार्यालय केवलारी में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति सेवा कालीन शिक्षक प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिए अपने घर से दोपहिया बाहन से वाकायदा हेलमेट पनकर निकले जहाँ रास्ते मे बंजारी के पास एक मोड़ में एक तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक MH 34 BG 8699 ने इंद्रपाल टेम्ब्रे को सामने से टक्कर मार कर वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया । सूचना मिलते ही केवलारी पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिवारजनों को सौंप दिया गया । जानकारी के अनुसार शिक्षक इंद्रपाल टेम्ब्रे बहुत ही मिलनसार ओर दयालु स्वभाव के व्यक्ति थे वो अपने पीछे अपनी पत्नी जो केवलारी सीएम राइस स्कूल में शिक्षक हैं औऱ 13 वर्षीय ओर एक 6 पुत्र का भरा पूरा परिवार छोड़ गए। इस दुखद घटना को सुनते ही क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया ।

Comments (0)
Add Comment