डायल 100 पर दी लाश लटके होने की सूचना ,दूसरे दिन पहुंचा जेल

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला।शुक्रवार रात लगभग 9 बजे खटिया थाना अंतर्गत ग्राम सौफ रैयत के जंगल में एक व्यक्ति की लाश पेड़ से लटके होने की सूचना डायल 100 के माध्यम से पुलिस को मिली थी।डायल 100 से प्राप्त सूचना की जब पुलिस द्वारा तस्दीक की गई तो सूचना झूठी निकली। इसके बाद पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि कामता निवासी सूरज उर्फ किंचू तिलगाम जो वर्तमान में ग्राम सौफ रैयत में निवास कर रहा है ने शुक्रवार रात्रि लगभग 9 बजे अपने मोबाईल से डायल 100 में फोन कर सूचना दी कि एक व्यक्ति की लाश सौफ के जंगल में पेड़ से लटकी हुई है।पुलिस चौकी प्रभारी विकास सिंह तोमर ने जब घटना की तस्दीक की तो सूचनाकर्ता सूरज ने अपना मोबाइल बंद कर लिया।पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घटना के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की गई तो ग्रामीणों ने ऐसी कोई जानकारी होने से इंकार किया गया।वहीं पुलिस द्वारा सौंफ के जंगल की सर्चिंग भी की गई।चौकी प्रभारी ने बताया कि शनिवार को साइबर सेल की मदद से डायल 100 पर फोन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन ट्रेस की गई और उससे पूछताछ की गई जिस पर उसने झूठी जानकारी देना स्वीकार किया।पुलिस को झूठी जानकारी देने के आरोपी सूरज उर्फ किंचू तिलगाम को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Comments (0)
Add Comment