तहसीलदार और सरपंच को कॉलेज के अंदर बंद किया छात्रों ने

12 फरवरी से रोड बनाने का दिया आश्वासन एबीवीपी ने किया महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा डिंडोरी जिला के गाड़ासरई में मुख्य सड़क से शासकीय महावि‌द्यालय गाड़ासरई तक का पहुंच मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब है तथा बारिश के समय जगह-जगह मि‌ट्टी बाँधड़, बड़े-बड़े गड्‌ढे बन जाते हैं, इस स्थिति में विद्‌यार्थियों एवं कॉलेज स्टाफ का महाविद्यालय में जाना संभव नहीं हो पाता। किसी भी प्रकार से जाते भी हैं तो दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है कुछ माह पहले कलेक्टर एवं क्षेत्रीय विधायक जी को ज्ञापन भी दिया गया परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।इसी को लेकर दिनांक 7 फरवरी 2024 को गाड़ासरई शासकीय महाविद्यालय में एबीवीपी संगठन के द्वारा छात्रों के साथ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे थे, जोकि स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता था।।इसी दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्य मार्ग से महाविद्यालय तक रोड बनवाने के लिए अनिश्चित कालीन आंदोलन किया गया।
छात्रों के द्वारा कॉलेज बंद कर नारेबाज़ी कर,तहसीलदार को मौके पर आने को कहा गया।साथ ही स्थानीय विवाद को जल्द सुलझाने को कहा गया। 4 घण्टे आंदोलन चलने के बाद स्थानीय प्रशासन तहसीलदार, सरपंच, सचिव मौके पर कॉलेज पहुंचे तो छात्रों ने सभी को कॉलेज में बंद कर दिया, और कहा कि जबतक तहसीलदार महोदय द्वारा रोड बनवाने को लेकर लिखित में नहीं दिया जाएगा जबतक आप सभी हमारे साथ आंदोलन में हिस्सा रहेंगे।।स्थिति को देखते हुए तहसीलदार द्वारा सरपंच से बातचीत कर मामला सुलझवाया और फिर लिखित में छात्रों को आश्वासन दिया कि 12 फरवरी से रोड़ बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा ,सरपंच द्वारा सहमति जताई गई,और छात्रों द्वारा कहा गया कि अगर 12 फरवरी से रोड का कार्य चालू नहीं हुआ तो कलेक्टर परिसर में बड़े स्वरूप में छात्रों द्वारा घेराव किया जाएगा।।

आंदोलन में मुख्य रूप से एबीवीपी के मण्डला विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह बैस डिंडोरी जिला संगठन मंत्री अमन अठनेरिया, जिला संयोजक नीरज राजपूत, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य विवेक मार्को, जिला आर के एम प्रमुख अदिति गौतम, महा अध्यक्ष नेहा पांडे, महा उपाध्यक्ष दामिनी वनवासी,गाड़ासरई नगर मंत्री विकाश नागेश, अभिषेक चक्रवर्ती, सुरेखा महोबिया, डीलेन दुबे,विक्रांत रावत,खेमलाल मांझी, मुकेश कुमार,रितेश महोबिया सहित महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment