तीन ओव्हरलोड रेत हाईवा डंफरों से 68 हजार जुर्माना वसूला….पुलिस चौकी टाटरी की कार्रवाई

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला।पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन में पुलिस चौकी टाटरी द्वारा तीन रेत ओव्हर लोड हाईवा डंफरों पर कार्रवाई करते हुए 68 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।बताया जाता है कि हाईवा क्रमांक सीजी 04 पीसी 1679 से 29000 रुपये,एमपी50 एच1435 से 21000 रुपये,एमपी50एच1271से18000 रुपये कुल 68000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।कार्रवाई में चौकी प्रभारी विकास सिंह तोमर,एएसआई लखन कटरे,प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी,आरक्षक मोहित पटले शामिल रहे।

Comments (0)
Add Comment