जबलपुर – कलेक्टर से तुरंत शराब दुकान को बंद करने की मांग#dindianews #jabalpurnews

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने कलेक्टर के नाम अपनी मा॑गो सौंपा ज्ञापन

जबलपुर – कलेक्टर से तुरंत शराब दुकान को बंद करने की मांग

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने कलेक्टर के नाम अपनी मा॑गो सौंपा ज्ञापन

भगवती मानव कल्याण स॑गठन, और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सैकड़ो सदस्यों ने घंटाघर पहुंचकर कलेक्टर के नाम अपनी मा॑गो का ज्ञापन अधिकारी को सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति सहित लोग मौजूद रहे ।।इन लोगों का कहना है कि दीनदयाल बस स्टैंड पर 1 अप्रैल से नई शराब दुकान का संचालन शुरू किया गया है । साथ ही 500 मीटर के अंदर चंडाल भाटा, विजय नगर, चुंगीनाका में भी शराब दुकानों को खोल दिया गया है । जिससे नशा करने वालों की संख्या बढ़ गई है । वही नियम विरोध तरीके से प्रशासन द्वारा शराब दुकान खोलने की अनुमति दिए जाने का विरोध कर दीन दयाल बस स्टैंड की शराब दुकान को बंद करने की मांग कलेक्टर से की गई है। बस स्टैंड के पास दुकान खुलने से शाम के समय यातायात बधित होने के साथ महिलाओं , बच्चियों को बस स्टैंड आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। जिसको देखते हुए कलेक्टर से तुरंत शराब दुकान को बंद करने की मांग की गई है । मांग पूरी होने पर आगामी दिनों में शराब दुकान के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment