रेवांचल टाईम्स – मंडला, थाना महाराजपुर पुलिस ने जिला बदर के उल्लघंन पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंडला पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी, फरार वारंटियों की तलाश एवं अपराधिक प्रवृतियों के आद्तन अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी नैनपुर द्वारा टीम गठित कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जाकर लगातार वारंट तामील किया जा रहा हैं। दिनाँक 29 मार्च को टीम द्वारा फरार स्थाई वारंटी की तलाश की गई तलाश पर एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया एक वारंटी का वारंट तामिल कर माननीय न्यायालय पेश किया गया/ वहीं थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2021 से मामले में फरार स्थायी वारंटी तथा थाना मवई पुलिस द्वारा एक वारटीं को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
जिला बदर के आदेशों का उल्लंघन करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जिले में स्थायी/फरारी/गिरफ्तारी वारंटियों की धर-पकड के साथ-साथ जिला बदर अपराधियों की औचक चैकिंग करना, थानों में लंबित अपराधों के आरोपियों की तलाश करना अपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत जारी है। इसी क्रम में एक आरोपी को जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर रासुका के तहत कार्रवाई की गयी।
वही थाना महाराजपुर क्षेत्र के आदतन अपराधी के विरूद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही करने हेतु जिला दण्डाधिकारी की ओर प्रतिवेदन प्रेषित किया गया था जिस पर जिला दण्डाधिकारी मंडला द्वारा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत आदतन अपराधी को एक वर्ष के जिला बदर किया गया है। जिला बदर के आरोपी द्वारा दिनांक 29.03.2024 को जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भपसा में घूमते पाये जाने पर आदतन अपराधी के विरूद्ध मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 एवं धारा 188 भादवि के तहत कार्यवाही कर थाना महाराजपुर में अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।