थाना बिछिया पुलिस ने 10 गुम मोबाईल और टेबलेट तलाश वास्तविक मालिकों को सौपें…

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले के समस्त थाना प्रभारियो को सायबर सेल से जुडे अपराधो के संबंध मे आम जनो को जागरूक करने एवं गुम शुदा मोबाईलो की तलास कर उनके आवेदको को दिये जाने के निर्देश दिये गये थे। आवेदकों की सहुलियत के लिए मंडला पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया हैं। जिसपर आमजन की मोबाइल गुम होने से संबंधित शिकायत प्राप्त हो रही हैं। साथ ही मोबाइल फोन की शिकायत हेतु पोर्टल भी लाॅच किया गया हैं। पोर्टल https://www.ceir.gov.in के माध्यम से भी आमजन मोबाइल गुम होने संबंधित शिकायत कर सकते हैं।
मंडला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायत पर लगातार कार्यवाही की जा रहीं हैं। थाना बिछिया अंतर्गत गुम मोबाइल की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बिछिया निरी.धर्मेन्द्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में थाना बिछिया पुलिस टीम ने 10 नग मोबाईल विभिन्न कम्पनियो के एवं एक टेबलेट की तलास की गयी। उक्त ढुढ़ कर निकाले गये मोबाईल फोन को उनके वास्तविक धारकों को थाना बुलाकर आज दिनांक 19/05/2024 को प्रदाय किया गया । जिन लोगो के मोबाईल गुमे थे मोबाईल पाकर खुशी जाहिर करते हुये थाना स्टाफ को बधाई दी । इस अवसर पर थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित लोगो को आश्वासन दिया की अभी कुछ और मोबाईलो की मिलने कि संभावना है । मोबाईलो की तलास में निरी.धर्मेन्द्र सिंह धुर्वे, प्र.आर. जय पांडेय, प्र.आर. उपेन्द्र यादव, आर. महेन्द्र सिरसाम, आर. हेमंत शिव, म.आर. इनेश्वरी पिछोड़े, सै. अंबिका प्रसाद भाण्डे एवं मोबाईल ट्रेसिंग सेल से पुनीत जंघेला व सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

Comments (0)
Add Comment