जबलपुर – देवताल रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो दोस्तों की घटना स्थल पर मौत

कार की बोनट पर गिरे लोग कार में सवार भी हुये घायल

जबलपुर – देवताल रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो दोस्तों की घटना स्थल पर मौत #dindianews #jabalpurnews

कार की बोनट पर गिरे लोग कार में सवार भी हुये घायल

जबलपुर देवताल रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ। इस घटना में दो दोस्तों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया। प्रत्यक्षदर्शी अभिनेश जैन का कहना है कि रामायण मंदिर देवताल के सामने ऊपर की रोड से अचानक बाइक सवार दो लोग नीचे वाली रोड़ पर कार के ऊपर गिर गए जिससे कार के कांच टूट गए वहीं दोनों की मौत हो गई है।किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मरी जिससे बाइक सवार नीचे वाली रोड पर गिर गए । वही कार में बैठे दो लोगों को भी चोटे पहुंची है ।।

पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना होने के कारणों की जा॑च के साथ अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।।

Comments (0)
Add Comment