दृश्य और प्रदर्शन कला के मनोसामाजिक पहलू विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन किया जाएगा आयोजित शासकीय ललित कला महाविद्यालय परिसर में होगा आयोजन
शासकीय ललित कला महाविद्यालय जबलपुर एवं शक्ति महाकौशल के संयुक्त तत्वाधान में 21 एवं 22 नवंबर को दृश्य और प्रदर्शन कला के मनोसामाजिक पहलू विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में महाविद्यालय की प्रार्चाया और शक्ति महाकौशल के पदाधिकारियों द्वारा दी गई। प्रिंसिपल का कहना है कि कला के बिना जीवन अधूरा होता है । इसी मकसद को लेकर दृश्य और प्रदर्शन कला के मनोसामाजिक पहलू पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन शासकीय ललित कला महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के सभी कला महाविद्यालय के प्रिंसिपल सहित राष्ट्रीय स्तर के कला क्षेत्र के विशेषज्ञ सम्मेलन में शामिल होंगे।
शक्ति महाकोशल महिलाओं के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन है जो विज्ञान भारती की एक इकाई है जिसका उद्देश्य समाज को जीवंत बनाए रखने के लिए समय दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रेरित करना है। सामाजिक स्थितियां एवं मानसिकता में परिवर्तन के माध्यम से पुरुष एवं महिलाओं के प्रगतिशील भविष्य के लिए उन्हें एक साथ लाकर एक दूसरे के पूरक बनाकर कार्य करने हेतु प्रेरित करती है।। बाइट शक्ति महाकौशल