देखते ही देखते महाकाली की प्रतिमा हुई खंडित

वायरल वीडियो के बाद समिति सदस्यों ने प्रशाशन से विसर्जन को लेकर मांगा सहयोग

जबलपुर के कछपुरा ब्रिज के नीचे पंडाल में विराजी महाकाली की प्रतिमा का खंडित होने का वीडियो शोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।जिसमे साफ देखा जा सकता है की किस प्रकार महाकाली कि प्रतिमा अचानक भरभराकर गिर गई।वही यह वीडियो एक एक दिन पहले से ही सोशल मीडिया में वायरल होने लगा।जहा बताया जा रहा है की प्रतिमा करीब 3 दिन पहले ही खंडित हो चुकी थी।जिसके बाद समिति सदस्यों ने पट बंद कर किसी को भी दर्शन नही करने दिए।

प्रतिमा खंडित होने का वीडियो वायरल होने के बाद समिति क सदस्यों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए सभी यादव कालोनी पुलिस चौकी पहुँचे इस दौरान हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुँचे।जिसके बाद समिति के सदस्यों और पदाधिकारीयो ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया की पुलिस प्रशासन उनका सहयोग करते हुए प्रतिमा को विसर्जन के निकलवाये।जहा पुलिस प्रशासन के द्वारा आश्वाशन दिया गया की वह समिति के सदस्यों का भरपूर सहयोग करेंगे।


इस दौरान समिति अध्यक्ष ने कहा की वह आज शांतिपूर्ण तरीके से महाकाली की प्रतिमा गौरीघाट के भटोली कुंड में शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन कियाँ जाएगा।

#bhakti#breakingnews#crimenews#dharm#sadhana
Comments (0)
Add Comment