दो ट्रकों की आमने – सामने की हुई भिड़ंत हाईवे में लगा रहा जाम…

 

रेवांचल रेवांचल – मंडला, नेशनल हाईवे तीस में नही रुक रहा है घटनाओं का दौर एक दिन पहले ही हाईवे तीस में ग्राम औराई में एक बोलरो कार खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई,
वही आमानाला बाई पास के पास दो ट्रको की आमने सामने की हुई भिड़ंत जिसमें एक ट्रक के ड्राइवर की हालत गंभीर, दूसरा ड्राइवर ट्रक में फंसा… जानकारी के अनुसार एक ट्रक में लकड़ी लोड थी वही दूसरे ट्रक में थी धान.लोड है
नेशनल हाईवे तीस में जबलपुर रायपुर रोड पर आमानाला बाइपास के पास हुआ हादसा…
हाईवे तीस में दोनों तरफ लगी लंबी वाहनों की कतार नेशनल हाईवे हुआ जाम…

Comments (0)
Add Comment