जबलपुर – धर्म गुरु के साथ मारपीट को लेकर विरोध प्रदर्शन #dindianews #jabalpurnews
मसीह समाज ने एस पी ऑफिस का किया घेराव
जबलपुर ईसाई समुदाय के सदस्य बड़ी संख्या में एस पी ऑफिस मैं पहुंच कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ में जम कर विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल एस पी ऑफिस में तैनात किया गया। ईसाई समुदाय के धर्म गुरुओं के साथ 31 मार्च को रा॑झी थाना परिसर में हिंदूवादी संगठन के सदस्यों द्वारा मारपीट किए जाने का विरोध लोगों द्वारा किया गया है। ईसाई समुदाय के लोगों का कहना है कि हिंदू संगठन के सदस्यों ने मंडला से आए हुए ईसाई धर्म को मानने वालों को थाने में बेवजह बैठा लिया गया था। जिसको लेकर ईसाई धर्म गुरु थाने पहुंचे थे इसी दौरान संगठन के सदस्यों द्वारा गली गलौज कर धर्म गुरुओं के साथ मारपीट की गई है जिसका वीडियो वायरल होने पर एसपी से मारपीट करने वालों के खिलाफ में मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की गई है । जब तक है पुलिस द्वारा आरोपियों पर मामला दर्ज नहीं किया जाएगा तब तक एसपी ऑफिस से आंदोलन को खत्म नहीं करने का निर्णय लिया गया।। होल्ड ।
इस मामले को लेकर ए एस पी सोनाली दुबे का कहना है कि ईसाई समुदाय के सदस्य ने एसपी को कई बिंदुओं को लेकर मांग पत्र सौपा है।।जिस पर उचित कार्रवाई एस पी के निर्देश पर की जाएगी ।