मण्डला 21 फरवरी 2024
नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का 21 फरवरी को सर्किट हाउस मण्डला में आगमन हुआ। श्री विजयवर्गीय के मंडला पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, पूर्व विधायक देवसिंह सैयाम, भीष्म द्विवेदी, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, जनप्रतिनिधिगण तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।