दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले की नैनपुर नगर पालिका की अनदेखी के चलते वार्ड़ क्रंमाक 4 के रहवासी हो रहे परेशान। वार्ड क्र 4 में दयालु श्रीवास के घर के आगे से आम रास्ता के किनारे में नगर पालिका कर्मचारीयों के द्वारा वार्ड़ का एवं अन्य वार्डो का कचरा लाकर इकटठा कर दिया जा रहा है। दुर्गंध के कारण लोगो का गुजरना भी मुश्किल रहता है। वहीं, गंदगी के कारण संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा बना रहता है। नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं जिम्मेंदार पदाधिकारी ऑंख बंद किए हुए चुपचाप देख रहै है । आम व्यक्तियों के द्वारा ऐसा महसूस किया जा रहा है कि वार्ड़ क्रंमाक 04 नैनपुर में आम जनता निवास रत न हो कर कीड़े मकोड़े एवं आम जानवर रह रहै हो । नगर पालिका नैनपुर का आलम यह है कि नगर के लोग नामांतरण जैसे प्रकरण के लिए सालो चक्कर नगर पालिका नैनपुर के काट रहे है परन्तुर नगर पालिका के अधिकारीयो एवं कर्मचारीयों को जरा भी शर्म नहीं आ रही है परन्तु हितग्राही स्वंय अपने आप को शर्मिन्दा महसूस कर रहै है नगर की जनता के द्वारा चुने गए पदाधिकारीयों एवं पार्षदों के द्वारा जनता की उपेक्षा की जा रही है यह जनता के बीच में आम चर्चा का विषय बना हुआ है ।