जबलपुर – नरसिंग पीठाधीश्वर को कुंभ के दौरान मिली जगतगुरु की उपाधि
नरसिंग पीठाधीश्वर को मिली कुंभ के दौरान उपाधि
जबलपुर नरसिंग पीठाधीश्वर को प्रयागराज कुंभ में सनातन धर्म अनुसार जगतगुरु की उपाधि प्राप्त हुई है।।जिन के प्रथम नगर आगमन को लेकर जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत म॑च के माध्यम से पूचन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। लोगों को कहना है कि संस्कारधानी के लिए गौरव की बात है कि नरसिंग पीठाधीश्वर को जगतगुरु की उपाधि प्रयागराज कुंभ के दौरान मिली है ।। साधु संतों की उपस्थिति में विधि विधान से जगतगुरु की उपाधि हासिल की है।।जिससे संस्कारधानी को गौरव हासिल प्राप्त हुआ है। जगत गुरु का स्वागत अभिनदंन कर सभी लोगों ने आशीर्वाद ग्रहण किया है। इस मौके पर राजनीतिक सामाजिक संगठन सदस्य सहित बड़ी संख्या में सनातनी लोग मौजूद रहे