मण्डला 13 फरवरी 2024
नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा घाटों में विविध पूजन व नर्मदा परिक्रमा कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। घाटों में स्वच्छता को बनाए रखने हेतु 21 फरवरी 2024 तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन स्वच्छता की गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। स्वच्छता गतिविधियों में नर्मदा परिक्रमा पथ, नर्मदा घाटों, यात्री प्रतिक्षालय, नाडेपो, समस्त सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की साफ-सफाई का अभियान चलाया गया। अभियान के क्रियान्वयन हेतु जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति, आजीविका स्व-सहायता समूह एवं स्वयंसेवी संस्थाएं ग्राम पंचायत का सहयोग कर रही हैं।
इसी तारतम्य में जनपद पंचायत मण्डला की ग्राम पंचायत बड़ी खैरी के हनुमान घाट में एडीईओ, सचिव व ग्राम पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजनों की सहभागिता से नर्मदा तट की सफाई की गई। साथ ही जनपद पंचायत नारायणगंज अंतर्गत कूम्हा घाट, कापा घाट, पाठा नर्मदा तट एवं चकदेही घाटों के तटों की सफाई ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी एवं ग्रामीणजनों द्वारा सफाई किया गया।
नर्मदा जयंती पर स्वच्छता को लेकर 12-21 फरवरी तक चलने वाले अभियान में जिले के समस्त धर्मगुरूओं, पण्डा, पुजारियों, सर्वसमाज के अध्यक्षों, समाजसेवी, सामाजिक संगठनों, स्वंयसेवी संस्थाओं को इस सेवा कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराने का आह्वान करते हुए जिले के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि नर्मदा घाटों में कचरा, गंदगी न फेलावें, नहाने व कपड़ा धोने हेतु साबुन इत्यादि का उपयोग न करें, जल में पूजन सामग्री का विसर्जन न करें। पूजन सामग्री व कचरा स्थापित कचरा घर (डस्टबीन) में ही डालें। स्वच्छ नर्मदा को बनाए रखने हेतु अपना अमूल्य सहयोग शासन को प्रदान करें।