नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा यात्रा

हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से निकली

नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा यात्रा

हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से निकली

कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार अलसुबह 4 बजे से नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालु संकीर्तन करते हुए गीत गाते हुए नर्मदे हर का उद्घोष करते हुए छोटे-छोटे समूहों में निकले रातो में ही घाटों में आश्रम में भक्तों का विशेष जमावडा हो गया।

परिक्रमा के संरक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया परिक्रमा में श्री शैलम तीर्थ क्षेत्र से आई 1.25 लाख बतियों से नर्मदा मैया की महाआरती की गई। परिक्रमा संचालक भगवान श्री हनुमान जी महाराज की उपस्थिति में संतों एवं देश के शहीद परिवारों के सानिध्य में पंचकोसी
परिक्रमा पंचवटी 64 योगिनी धुआंधार गोपालपुर होते हुए लमेटाघाट में नाव द्वारा पार कर शनि मंदिर होते हुए डुडुवारा इमलिया न्यू भेड़ाघाट से सरस्वतीघाट नाव द्वारा नर्मदाजी को पार कर हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट में विशाल भंडारे के साथ नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा का समापन होता है। इस बार लम्हेटाघाट एवं सरस्वतीघाट में 25-25 नाव मोटर वोट सहित व्यवस्था की गई है। जिससे श्रद्धालुओं को पार कराए जाने का क्रम जारी है।

Comments (0)
Add Comment