रेवांचल टाईम्स – मंडला, नर्मदा नदी के बड़े पुल पर तेज रफ्तार में आ रही एंबुलेंस ने रिक्शा को टक्कर मारी जिसके कारण रिक्शा चालक गेंद की तरह उछलकर नर्मदा जी के बड़े पुल से नीचे गिर गया, रिक्शा चालक के सिर में गंभीर चोट है तत्काल स्थानीय युवाओं ने पुल के नीचे से वृद्ध रिक्शा चालक को निकालकर जिला अस्पताल में कोतवाली पुलिस की मदद से भर्ती कराया, एंबुलेंस चालक घटना के बाद एंबुलेंस लेकर मौके से फरार हो गया।