कटंगी में चरित्र संदेह को लेकर भाई ने नाबालिक बहन की हत्या

पुलिस ने किया मामला दर्ज

जबलपुर कटंगी के प॔चमपुरा निवासी नाबालिक बहन को सगे भाई ने चरित्र संदेह के चलते मौत के घाट उतार दिया ।

घायल बच्ची को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था । जहां पर उसकी मौत हो गई । इस घटना से परिजन गहरे सदमे में आ गये । मृतक राधा झारिया के पिता रामप्रसाद का कहना है कि राधा जबलपुर घूमने आने के बाद वापस कटंगी आई थी जिसको लेकर भाई कृष्णा झरिया को किसी ने जानकारी दी कि वह किसी की गाड़ी में बैठकर जबलपुर से कटंगी आई इसी बात को लेकर कृष्णा ने आवेश में आकर राधा के पेट में चाकू से हमला कर दिया राधा को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत हो गई।

राम प्रसाद मृतक का पिता पुलिस के मुताबिक राधा झारिया को बड़े भाई कृष्णा झरिया ने चरित्र संदेह होने पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया था।जिससे राधा की मौत होने पर मर्ग कायम कर आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है

VinodSingh| Dindianews|Jabalpur

 

#bjp#breakingnews#crime#crimenews#jabalpur#jabalpurpolice#madhyapradesh
Comments (0)
Add Comment