दैनिक रेवांचल टाइम्स — जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में बजाग थाने के नवागत थानाप्रभारी बी के पंडोरिया द्वारा थाना परिसर में जनसंबाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर ग्राम के गणमान्य नागरिक,प्रबुधजन,विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारी, चिकित्सक,अधिवक्ता,शिक्षाविद,जनप्रतिनिधि, जनसामान्य से जुड़ी संस्थाओ के प्रतिनिधिगण,पुलिस स्टॉफ,सहित शांति समिति व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।आयोजित कार्यक्रम की सभा में थानाप्रभारी ने कहा की क्षेत्र की जनमानस भारतीय संविधान का विधिवत पालन करना सुनिश्चित करे ताकि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल बना रहे । उन्होंने कहा की लोगो में कानून के प्रति जागरूकता लाना आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है भय मुक्त सामाज हो तथा असामाजिक तत्वों में कानून का भय हो जिससे सामाजिक वातावरण स्वक्क्ष बना रहे।आम जनमानस के बीच कार्यक्रम की बारह बिंदुओं पर चर्चा करते हुए थानाप्रभारी ने आमंत्रित व्यक्तियों से उनके निवास की सुरक्षा, वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, समस्या, संबंधी विषयो पर सुझाव मांगे। आगामी त्योहार के मद्देनजर शांति व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई।खुले में मांस मछली विक्रय नही करने, अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने,यातायात नियमो का पालन करने,स्कूली छात्र छात्राओं के आवागमन में उपयोग किए जाने वाले वाहन एवं चालकों की जानकारी सड़को पर वाहन ना खड़ा करते हुए पार्किंग में वाहन खड़े करने संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। नगर के दुकानदारों से रोड साइड पर सीसी टीवी कैमरे लगाने हेतु सहयोग की अपील की गई। चिटफंड कंपनियों और साइबर क्राइम से सावधान रहने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। मीडिया बंधुओ से भी पुलिस और जनता के बीच सेतु का कार्य करने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनों का एस आई अशोक तिवारी ने आभार व्यक्त किया।