मंडला 15 फरवरी 2024
पवित्र माँ नर्मदा के प्रति धन्यता के उत्सव के रूप में 16 फरवरी 2024 को निर्झरणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रपटाघाट मंडला में शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्झरणी महोत्सव का आयोजन संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन व जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है जिसमें शीला त्रिपाठी एवं साथी भोपाल द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। कार्यक्रम में नीता वर्मा एवं साथी छिंदवाड़ा द्वारा हनुमान लीला-नाट्य प्रस्तुत किए जाएंगे।