दैनिक रेवाचल टाइम्स – सिवनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर कुल 09 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र सिवनी- 115 में पी-3 के रूप में पदस्थ किए गए सहायक अध्यापक, शासकीय हाई स्कूल बरोदामाल सुमतलाल मरावी, पी-2 के रूप में पदस्थ किए गए प्राथमिक शिक्षक बंजरटोला, सुखदेव पंद्रे, पी-1 के रूप में पदस्थ किए गए सहायक शिक्षक, कल्याणपुर बरघाट, प्रतापसिंह वट्टी तथा पी-3 के रूप में पदस्थ किए गए शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सहायक अध्यापक गोरखपुर कुंवरलाल मर्सकोले, विधानसभा बरघाट में पी. ओ. के रूप में पदस्थ किए गए माध्यमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सुकवाह विपिन परते तथा के रूप में पदस्थ किए गए भृत्य ब्रजलाल मसराम के 18 अप्रैल को सामग्री वितरण स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके वाहन प्रभारी के रूप में पदस्थ किए गए सचिव साल्हेपानी मुन्नालाल यादव तथा सामग्री वितरण कार्यों में संलग्न किए गए नगरपालिका परिसर सिवनी भृत्य मंगलसिंह तथा कृषि विपणन बोर्ड सिवनी के भृत्य रैकसिंह बघेल को बिना पूर्व अनुमति अनुपस्थित पाए जाने से निर्वाचन कार्य प्रभावित होना मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।