मण्डला 21 मार्च 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक नाडिग विश्वास ने संसदीय क्षेत्र के सभी सहायक व्यय प्रेक्षक तथा नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की निष्पक्षता और विश्वसनीयता कायम रखने के लिए अभ्यर्थियों के व्यय की सजग मॉनिटरिंग आवश्यक है। इस संबंध में गठित टीमें आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए निर्वाचन को बेहतर तरीके से संपन्न कराएं। सर्किटहाउस में संपन्न हुई इस बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना सहित संबंधित उपस्थित रहे।
श्री विश्वास ने कहा कि संबंधित अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन से संबंधित सभी गतिविधियों में लगातार नजर रखें। पैसा, शराब सहित अन्य सामग्रियों के परिवहन तथा भंडारण पर नजर रखें। उन्होंने एफएसटी, एसएसटी तथा वीडियो निगरानी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि मीडिया के सभी प्लेटफॉर्मों पर नजर रखें। मतदाताओं को प्रभावित करने से संबंधित जानकारी मिलते ही तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें। बैंकर्स अभ्यर्थियों के नए खाते प्राथमिकता से खोलें तथा संदिग्ध लेनदेन की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराएं। उन्होंने व्यय लेखा संधारण टीम के प्रशिक्षण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।