मंडला 29 मई 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतों की गणना 4 जून को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला में की जाएगी। परिणामों के सारणीकरण, एनकोर पोर्टल पर एंट्री तथा कम्यूनिकेशन से संबंधित प्रशिक्षण जिला योजना भवन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में परिणामों सारणीकरण तथा पोर्टल एंट्री की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि मतों की गणना एवं उनका सारणीकरण पूरे निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, इसलिए इन कार्यों में अत्यधिक सावधानी बरते जाने की आवश्यकता है। निर्वाचन से संबंधित किसी भी कार्य में गलतियों के लिए कोई स्थान नहीं होता। उन्होंने नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों से आग्रह किया कि प्रशिक्षण के दौरान सारणीकरण तथा पोर्टल एंट्री की बारीकियों को समझें। अपनी शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान प्रशिक्षण के दौरान ही प्राप्त करें। इसी प्रकार कम्यूनिकेशन के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी, कर्मचारी संसदीय क्षेत्र के अन्य जिलों से भी समन्वय करते हुए सूचनाओं के आदान-प्रदान को प्रभावी बनाएं। कलेक्टर ने सभी को निर्धारित समय से मतगणना स्थल पर पहुंचने तथा गोपनीयता को बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, उपसंचालक कृषि मधु अली, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मधु मिश्रा सहित संबंधित उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर वेद गुप्ता द्वारा पावरप्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सारणीकरण एवं पोर्टल एंट्री से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई।