रेवांचल टाइम्स नैनपुर मंडला मध्यप्रदेश में ऐसी बीजेपी की आंधी आई है। कि लोग सत्ता छोड़-छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम रहे है। अगर साथ नहीं देते हैं। तो उनके पीछे तमाम तरह की जॉच एजेंसी लग जाती है। जिसके डर से आज नैनपुर नगर
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी उपाध्यक्ष श्रीमती संजू लता वैष्णव और प्रदीप चौरसिया ,पिंकी चौधरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। वही बहुत दिनों से चर्चा का बाजार गर्म था। जोकि आज सदस्यता लेते ही थम गया है।
अब देखना है। की भाजपा सरकार ने जो विकास का वादा किया है। वो विकास नैनपुर नगर में देखने को मिलेगा या नहीं की सिर्फ सिर्फ जुमला ही बनकर न रह जाए यह जन चर्चा का विषय नैनपुर की हर गली चौराहों पर जनता कर रही है।
सदस्यता में ये रहे उपस्थित
कैलाश विजयवर्गीय सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला विधायक संपतिया उईके पूर्व विधायक देव सिंह सैयाम और अन्य पार्टी कार्यकर्ता के समक्ष सदस्यता ग्रहण की है।