नोटों की चमक ने खनिज विभाग को बनाया धृतराष्ट्र

रेत चोर बने खदानों के मसीहा रात दिन नदियों में बड़ी बडी मशीनों से किया जा रहा है, सीना छलनी...

 

रेवांचल टाइम्स मंडला – मंडला जिले में हर व्यक्ति को न्याय और शान्ति कब तक मिल पायेगा आयोध्या में राम मंदिर बन तो चुका है और राम राज्य की नीव रख दी गई पर इन देश प्रदेश में चल रहा भू माफियाओं के राज और अबैध उत्खनन माफियाओं पर कब तक सख्त नियमों के तहत कार्यवाही होगी आज तक इस और न जिला प्रशासन ध्यान दे रहा और न जिम्मेदार जनप्रतिनिधि आज धीरे धीरे माफियाओं के राज हाभी होते नज़र आ रहा हैं।


वही आदिवासी बाहुल्य जिला होने के नाते यहां पर सभी प्रकार की खनिज संसाधन प्रचुर मात्रा में है लेकिन खनिज माफिया कहें या फिर अवैध कारोबारी इनकी नजर में ये सदैव से ही खटक रहे हैं जहां पर जब जब इनको मौका मिलता है ये इनको बर्बाद करने में कोई कमी नहीं रखते
इनकी नजर में केवल चोरी ही सर्वोपरि धंधा है जिसमें न पैसा लगता है और न किसी तरह की मेहनत बल्कि अपनी चोरी का हिस्सेदार ये उन लोगों को भी बना लेते हैं जिनकी ईमानदारी और जमीर को व्यक्ति अपनी असली संपत्ति समझकर अपना दायित्व पूरा करते हैं..
अब प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने भी साफ तौर पर अवैध कारोबारी और रेत चोरों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं
लेकिन वहीं मंडला जिले के तहसील मुख्यालय घुघरी में किसी भी तरह के अवैध उत्खनन पर थाना से लेकर रेंज आफिस तक आम जनता ने अपनी शिकायत से लेकर कार्रवाई की मांग जिला खनिज अधिकारी राहुल सांडिल्य तक कि है लेकिन उनके पास से भी किसी प्रकार की कोई सुनवाई या कार्रवाई की जन अपेक्षाओं पर जिला खनिज अधिकारी ने पारी फेर दिया है उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई अब तक देखने नहीं मिल रही है वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खमतरा में शाम से ही बिना नंबरों के ट्रेक्टर रेत चोरी में लग जाते हैं और गर्रेया में भी शाम से तड़के सुबह पांच से छः बजे तक रेत निकासी चलती रहती वहीं पाण्डकला में भी शाम से सुबह तक रेत खनन चलता रहता है और जगह जगह रेत का भंडारण करके रख लिया गया है।


जिसकी शिकायत ग्रामीण जनों ने जिला खनिज अधिकारी को दी है लेकिन कार्रवाई तो क्या कोई देखने तक नहीं आते कि क्या चल रहा है वहीं नाम न बताने कि शर्त पर एक ग्रामीण नें बताया कि थाना में जब शिकायत की गई तो अधिकारियों ने कह दिया कि तुम अपना काम करो तुम्हें क्या समस्या है वहीं रेंज आफिस के सामने से रेत का परिवहन होता है थाना परिसर के बगल से रेत का परिवहन किया जाता है
वहीं जब रेत के अवैध परिवहन और उत्खनन पर अधिकारीगणों को जानकारी दी जाती है तो केवल रटा रटाया जवाब दिया जाता है कि मैं दिखवा लेता हूं लेकिन अधिकारीगण ऐसे दिखवाते हैं कि काम शाम से रात तक चलता ही रहता है.लेकिन कार्रवाई न तो सुबह होती है और न मौके पर जाकर कोई देखता हैं
वहीं ग्रामीण जनों की पूरी उम्मीद अब केवल कलेक्टर महोदया और पुलिस अधीक्षक पर है और आस लगाये बैठे हैं कि पुलिस कप्तान और जिले की मुखिया इन अवैध उत्खनन और भंडारण, परिवहन पर सख्त कार्रवाई करेंगी…

इनका कहना है
हमारे यहां शाम से लेकर सुबह तक बेखौफ ट्रेक्टर और डम्फर रात भर दौड़ते रहते हैं जिसके चलते हम लोगों का चैन से सोना तक हराम हो गया है हमने घुघरी थाना और रेंज में भी जानकारी दी है लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है लेकिन अब कलेक्टर महोदया के पास शिकायत लेकर जायेंगे वहीं हमारी समस्या का समाधान करेंगी.उनसे ही हमे उम्मीद लग रही है। क्योंकि जिनके द्वारा बन्द खदानें से रेत चुरा रहे है वह सब जनप्रतिनिधियों के कृपापात्र है।
अंगद उद्दे
ग्रामीण गर्रेया

हमारे यहां शाम से ही ट्रेक्टरो की लाइन लगी रहती है लेकिन उस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुई है लगता है कि जिला खनिज अधिकारी की पाटर्नरशिप के चलते ही वह खदानों में कभी दिखाई नही दिये है, लेकिन अब कलेक्टर महोदया जी को लिखित शिकायत देंगें और वही हमारी समस्या का समाधान करेंगी और हमें पूरी उम्मीद है कि अवैध रेत चोरी पर कलेक्टर मैडम ही लगाम लगा सकती हैं।
अशोक कुमार
ग्रामीण पाण्डकला..

खमतरा में तो शाम से ही बिना नंबरों के ट्रेक्टर और जेसीबी लग जाती हैं और शाम से सुबह तक रेत चोरी की जाती है न ही पुलिस विभाग को नजर आता है और न रेंज आफिस को नजर आता है लेकिन अब पूरी उम्मीद कलेक्टर महोदया पर ही है, वही अब इन अवैध रेत चोरों पर सख्त कार्रवाई कर सकती हैं।
रामलाल
ग्रामीण…

Comments (0)
Add Comment