स्लग एनोड इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नौ सेना के लिए भेजी सबसे लंबी सबमरीन केबल

स्लग एनोड इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नौ सेना के लिए भेजी सबसे लंबी सबमरीन केबल

एनोड इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर द्वारा निर्मित भारत की सबसे लंबी सबमरीन केबल (26KM) को नौसेना स्टोर के लिए रवाना की गई सांसद आशीष दुबे जी ने हरी झंडी दिखा कर जबलपुर में निर्मित सबसे लंबी केबल को रवाना किया आपको बता दे यह दिन भारत सरकार की “वोकल फॉर लोकल” और “मेक इन इंडिया” पहल को बढ़ावा देने के हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्देश्य में एक महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक है।
इस केबल का निर्माण पूरी तरह से हमारे अपने जबलपुर में ही किया गया है।

#breakingnews#jabalpur#jabalpurpolice
Comments (0)
Add Comment