न्यू जर्सी प्री स्कूल में दुर्गा महोत्सव का आयोजन…

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, जिला पंचायत के पास शर्मा लॉन के पीछे संचालित न्यू जर्सी प्री स्कूल में 20 अप्रैल को मां दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया गया। यहां पर अध्ययनरत बच्चें ने मां दुर्गा के नौ स्वरूप धारण किए। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति सीता परतेती ने बताया कि यहां पर स्कूली बच्चों शनाया ने लक्ष्मी जी, आरवी ने माता सरस्वती, लितीक्षा ने चंद्रघंटा, हर्षिका ने कालरात्रि, आन्या ने कुष्मांडा, दर्शी ने ब्रम्हचारिणी, आरोही ने सिद्धिदात्री, विदेही ने कात्यायनी, टियाना ने महागौरी, आरवी तिवारी ने शैलपुत्री, मेहर ने स्कंदमाता, वियुस्टी ने माता दुर्गा जी के स्वरूप में नजर आई। वहीं संचालिका ने संतो व समाजसेवियों का पुष्पगुच्छ व शॉल श्रीफल से स्वागत किया। इसके पश्चात् सभी संतो व उपस्थितजनों ने स्कूल का भ्रमण किया। जहां नन्ने मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार की झांकियों का प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया। इस दौरान शिक्षिका अनुष्का दुबे, रूपाली कछवाहा, कशिश रहदवानी, केयर टेकर गायत्री परस्ते सहित अन्य शिक्षिका व स्टॉफ मौजूद रहा।

Comments (0)
Add Comment