पंचायत कंगाल और ठेकेदार मालामाल…. झगरा एवं लोपा सचिव सरपंच की मिली भगत अवैध कारोबारी को दिला रही है लाखों का फायदा….

पंचायत कंगाल और ठेकेदार मालामाल….
झगरा एवं लोपा सचिव सरपंच की मिली भगत अवैध कारोबारी को दिला रही है लाखों का फायदा….


दैनिक रेवांचल टाइम्स – इन दोनों भ्रष्ट और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए सरकार अथक प्रयासों में लगी हुई है वही प्रदेश से लेकर जिले तक जिले से लेकर गांव तक भ्रष्टाचार हावी होते नजर आ रहा है वहीं दूसरी ओर यह भी कह सकते हैं कि जिम्मेदारों का सुस्त रवैया कार्यवाही के नाम पर निरंतर नाकामी का परिचय दे रहा है या यह कह सकते हैं कि जिम्मेदारों के संरक्षण में ही मानो ऐसा लग रहा है कि भ्रष्टाचार को मिल रहा है बढ़ावा जिसके चलते अवैध कारोबारी के हौसले हमेशा रहते हैं बुलंद जिम्मेदार तो बन बैठे हैं धृतराष्ट्र अब कार्यवाही करें तो कौन ? इसी तर्ज में प्राप्त जानकारी के अनुसार करोड़ों की लागत से बनाई जा रही प्रधानमंत्री सड़क में भारी भ्रष्टाचार अनियमिताओं को लेकर ठेकेदार कर रहा है निर्माण निर्माण कार्य में घटिया सामग्री से लेकर अवैध मुरम तक दे रहा है अपनी वारदातों को अंजाम जिसके चलते दैनिक रेवांचल टाइम्स निरंतर उक्त मामले को लेकर खबरों का प्रकाशन कर रहा है एवं संबंधित अधिकारियों को अवगत करा रहा है। मगर फिर भी कार्यवाही के नाम पर निरंतर जिम्मेदार दे रहे हैं नाकामी का परिचय जिम्मेदार बन बैठे हैं धृतराष्ट्र।

लोपा पंचायत सरपंच सचिव भी है मेहरबान…

प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार एवं लोपा पंचायत के जिम्मेदार सचिव द्वारका प्रसाद डेहरिया सरपंच संतोष डेहरिया एवं रोजगार सहायक निधि ठाकुर के द्वारा ठेकेदार को दिया गया है खुली छूट जिसके चलते ठेकेदार अवैध उत्खनन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार लोपा से पारसपानी एंव लोपा से पलारी मार्ग ऐसी दो रोडो का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क द्वारा किया जा रहा है जिसका ठेका दादा गुरु कंट्रक्शन सिवनी द्वारा लिया गया है ।ठेकेदार की अनियमिताओं को लेकर हाल ही में खबरों का प्रकाशन किया गया था जिसमें ठेकेदार द्वारा विभिन्न अनियमिताओं एवं सचिव सरपंच की मिली भगत से रोड में किया जा रहा है। निर्माण कार्य सचिवों की मेहरबानी से अवैध उत्खनन करने में ठेकेदार नहीं छोड़ रहा है कोई कसर धड़ले से डाल रहा है रोड में मिट्टी मुरम

निरंतर ग्रामीण लगा रहे हैं आरोप…

वही ग्रामीणों की मानें तों ठेकेदार मुरम की जगह डाल रहा है रोड में मिट्टी वही पांजरा के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा विभिन्न अनियमिताओं को लेकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। उक्त मामले में पांजरा सरपंच द्वारा विभाग को लिखित शिकायत पत्र भी दिया गया है ।आपको बता दें कि हमारे यहां सायलोबैग भी है जिसमें भारी वाहनों का आवागमन निरंतर बना रहता है ठेकेदार द्वारा रोड में विभिन्न अनियमिताओं के साथ रोड निर्माण कर रहा है अवैध मिट्टी मुरम चाहे जहां से खोद कर रोड में डाल रहा है जो मानो ऐसा प्रतीक होता है कि विभाग की निगरानी से बहुत दूर है।

झगरा पंचायत के सचिव सरपंच भी है मेहरबान……

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार झगरा पंचायत के सचिव शिव प्रसाद परते एवं सरपंच संतोष ठाकुर एवं रोजगार सहायक राजेश ठाकुर अपने निजी स्वार्थ के चलते कर रहे हैं मनमानी साथ ही ठेकेदार द्वारा मिलकर पंचायत के तालाबों से मोरम निकालकर ठेकेदार डाल रहा है रोड़ों में

दिन में नहीं दे पा रहे हैं अपनी वारदातों को अंजाम तो रात में चल रहे हैं ट्रक…..

वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दादा गुरु कंट्रक्शन सिवनी के द्वारा या कहे कि ठेकेदार द्वारा दिन में नहीं दे पा रहे हैं अपनी वारदातों को अंजाम तो वहीं रात में ट्रक लगाकर निकालकर अवैध मुरम ओर डाल रहा है ठेकेदार रोड़ों में मिट्टी मुरूम ।

लगातार किया जा रहा है दोनों पंचायत के सरपंच सचिवों से संपर्क….

उक्त संबंध में लोपा पंचायत के सचिव एवं सरपंच एवं झगरा पंचायत के सचिव एवं सरपंच रोजगार सहायक से दूरभाष के माध्यम से निरंतर संपर्क एवं निरंतर पंचायत में जाकर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है तो सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायकों द्वारा ना ही फोन उठाया जा रहा है और ना ही पंचायत में मिल रहे हैं जिम्मेदार अपने आप को बचाते हुए कर रहे हैं गुमराह।

 

इस संबंध में इनका कहना है कि…..

जब उक्त मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं जिला खनिज अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया अनेकों बार मगर जिला खनिज अधिकारी द्वारा फोन नहीं उठाया गया ना ही आज तक किसी भी तरह का ठोस कदम उठाया गया है।
सोहन लाल सल्लामे
जिला खनिज अधिकारी सिवनी

अब सवाल यह उठता है कि….
अखिर का किसके संरक्षण पर ठेकेदार दे रहा है अपने अवैध कामों को अंजाम।

क्या..? जिम्मेदारो के संरक्षण में हो रहा है काम ।

अखिर कैसे पास हो रहा है निर्माण कार्यों का मटेरियल ….?

Comments (0)
Add Comment