पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं मिल रही मासिक मानदेय की राशि…

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला पंचायत प्रतिनिधियों को मासिक मानदेय की राशि व मासिक बैठक की राशि दोनों विगत कुछ वर्षो से प्रदान नहीं की जा रही है। कई प्रतिनिधियों ने बताया कि लगभग 3 साल से शासन द्वारा राशि नहीं दी जा रही है जबकि चुनाव का समय भी लगभग करीब आ चुका है। ग्राम पंचायत के सरपंचों और पंचों को मासिक बैठक की राशि नहीं दी जा रही है। इसी तरह सरपंचों को मासिक मानदेय की राशि भी नहीं दिये जाने की जानकारी ज्ञात हुई है। सरपंचों को प्रतिमाह मानदेय दिये जाने का प्रावधान है लेकिन मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इन्हें यह राशि प्रदान करने में मध्यप्रदेश के मंडला जिले में घोर लापरवाही बरती जा रही है। पंचों को प्रति बैठक के राशि दिये जाने का भी प्रावधान है जो इन्हें नहीं दिया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों के इस समस्या को विगत दिनों मंडला विधायक देवसिंह सैयाम द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार शिविर अंतर्गत जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम पंचायत चिरईडोंगरी में जिले के तमाम अधिकारियों के समक्ष अवगत कराया गया था तब अधिकारियों ने कहा था कि कार्यवाही चल रही है काफी लम्बा समय बीत गया है शिविर आयोजन के बाद अभी तक उक्त राशि पंचायत प्रतिनिधियों को प्राप्त नहीं हो पाई है। पंचायत प्रतिनिधियों की मांग है कि शीघ्र ही मानदेय व बैठक की राशि प्रदान की जावे।

Comments (0)
Add Comment