रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले की मोहगांव जनपद के विभिन्न पंचायतों में मुखिया व पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने 26 जनवरी को पंचायत भवनों पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया। मोहगांव की मुखिया सरपंच गुड्डी बाई भारतीया ने पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया। मौके पर राजाराम चक्रवर्ती, मुकेश कछवाहा, नंद किशोर दुबे अर्चना अग्रवाल, राधा नंदा हीरा कछवाहा एव सभी वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला- पुरूष व बच्चे शामिल थे। सरपंच गुड्डी बाई भारतीया ने अपने संबोधन में कहा कि उन तमाम शहीदों को पूरे ग्राम की ओर से नमन करती हूं। जिनके बलिदान के कारण आज हम गणतंत्र दिवस मनाने जुटे हैं। हमें उन शहीदों के त्याग को अपने जीवन में उतारना होगा। तभी हमारा समाज व देश का चहुमुंखी विकास की गाड़ी की रफ्तार तेज गति पकड़ सकेगी। आज पंचायत का जो विकास झलक रह है वह सभी ग्रामीणों के सहयोग का परिणाम है।