रेवांचल टाईम्स – जबलपुर कुंडम थानातंर्गत ग्राम चौरई निवासी रंजीत मार्को डिंडौरी जिले के शहपुरा तहसील में पटवारी के पद पर पदस्थ है। शासकीय कार्यों से परेशान पटवारी जब 22 अप्रैल को रात्रि करीब 11 बजे घर मे था तो तभी घरेलू बातों को लेकर हुये विवाद पर पटवारी रंजीत ने अपनी पत्नी की उसी दौरान गला घोंटकर हत्या कर दी।
जबलपुर जिले के कुंडम थानातंर्गत ग्राम चौरई में एक पटवारी ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को 22 अप्रैल की रात को अंजाम दिया गया। इसके बाद आरोपी ने बोरी में अपनी पत्नी की लाश को भर कर सीतापुर डैम में डालने गया, लेकिन लाश की बोरी को झाड़ियों में छिपाकर भाग गया और दूसरे दिन पुलिस थाना पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। और उसके बाद पुन: रात में जाकर लाश भरी बोरी को डैम में फेंक दिया। पुलिस ने जांच की और संदेह होने पर जब कड़ाई से पूछताछ की तो मामले की हकीकत से पर्दा हट गया और पूरा मामला स्पष्ट हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
वहीं कुंडम टीआई अनूप नामदेव के अनुसार ग्राम चौरई निवासी रंजीत मार्को डिंडौरी जिले के शहपुरा तहसील मे पटवारी के पद पर पदस्थ है। 22 अप्रैल की रात्रि करीब 11 बजे घरेलू बातों को लेकर उसका विवाद अपनी पत्नी सरला से हो गया। इसी दौरान रंजीत ने गला घोंटकर सरला की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने सरला की लाश को एक बोरी में बंद किया और उसे सीतापुर डैम फेंकने ले गया। जहां कुछ आहट होने पर वह बोरी को वहीं छिपाकर घर आ गया। इसके बाद 23 अप्रैल की दोपहर सुनियोजित तरीके से वह थाने पहुंचा और सरला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जहां संदेह होने पर जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद वह पुन: सीतापुर डैम के पास पहुंचा। जहां बोरी में छिपाकर रखी गई लाश को ऊपर से डैम में फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने बीते दिवस एसडीआरएफ टीम की मदद से डैम से बोरी भरी लाश बरामद की। पुलिस ने मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी पटवारी रंजीत मार्को को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।